Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ऑनलाइन जारी की प्रवेश लेने की जानकारी।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ऑनलाइन जारी की प्रवेश लेने की जानकारी।

देहरादून 24 जून 2020 (हि. डिस्कवर)

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के तत्वावधान में आज दिनांक 23 जून 2020 को गूगल मीट के माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया,  जिसमें नए सत्र 2020 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक गाइडलाइन लाइन जारी की गई है।

मुक्त विश्वविद्यालय के एडमिशन प्रभारी डॉक्टर मदन मोहन जोशी ने प्रवेश संबंधी जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरते समय प्रत्येक विद्यार्थी यह सुनिश्चित करें कि उसके पास आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड हो ,अपना एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो एवं स्वयं की एक ईमेल आईडी हो ,जिसे प्रवेश फॉर्म पर यथा स्थान उल्लेखित करना सुनिश्चित करें।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय सेवा के निदेशक प्रोफेसर गिरजा पांडे ने ई काउंसलिंग के माध्यम से पंजीकृत विद्यार्थियों तक पाठ्यक्रम को पहुंचाने पर बल दिया उन्होंने चिंता व्यक्त की कि अधिकांश अध्ययन केंद्रों में लॉकडाउन के पश्चात ई काउंसलिंग को लेकर उदासीनता देखी गई।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर पंत ने आगामी परीक्षा के संचालन के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लॉक डाउन की समाप्ति के बाद ही उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा। फिलहाल संभावित तिथि 6 जुलाई 2020 निर्धारित की गई थी।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी ने विस्तार पूर्वक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की तमाम गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने भी ई काउंसलिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लॉक डाउन की इस अवधि में विद्यार्थियों तक पाठ्यक्रम पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व है । प्रत्येक अध्ययन केंद्र के समन्वयक से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि वे अनिवार्य रूप से ई काउंसलिंग लेना सुनिश्चित करें।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर पीडी पंत ने सत्रीय कार्य के संबंध में एवं परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से सभी पंजीकृत विद्यार्थी ऑनलाइन सत्रीय कार्यों को जमा करेंगे l प्रत्येक विद्यार्थी से ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्नों की एक परीक्षा ली जाएगी। जी के आधार पर असाइनमेंट के अंक तय किए जाएंगे। अब पंजीकृत विद्यार्थियों को अध्ययन केंद्रों में जाकर सत्रीय कार्य जमा करने की आवश्यकता नहीं है । गूगल मीट में लगभग सभी अध्ययन केंद्रों के केंद्र समन्वयक क्षेत्रीय निदेशक एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़े आला अधिकारी मौजूद थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES