नयी दिल्ली 29 सितम्बर 2018 (हि.डिस्कवर)
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिए भारत सरकार द्वारा जहाँ एक ओर “राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार” से सम्मानित किया गया वहीँ दूसरी ओर मध्यप्रदेश के साथ संयुक्त रूप से राज पथ लॉन में लगाए गए समग्र पर्यटन सम्बन्धी स्टाल में भी राज्य को “जॉइंट रनर अप” सम्मान से भी सम्मानित किया गया!
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राज्य की केंद्र में प्रतिनिधि के रूप में पुरस्कार प्रदान करने वाली सयुंक्त निदेशक पर्यटन श्रीमती पूनम चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के गतिशील नेतृत्व में हि यह सब सम्भव हो पाया है ! उन्होंने कहा कि यूँ राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में पुरस्कृत होने जहाँ एक ओर गौरान्वित करने वाले क्षण हैं वहीँ हमें और अधिक सजग बना देते हैं कि हम अपनी कार्यप्रणति को और बखूबी से आगे ले जाएँ!
पूनम चंद ने बताया कि सचिव पर्यटन दलीप जावलकर के दिशा निर्देश पर विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर मध्यप्रदेश के साथ संयुक्त रूप से दिल्ली में पर्यटन पंडाल भी लगाया गया था जिसमें 76 हस्तशिल्प पंडाल शामिल थे! केन्द्रीय सचिव पर्यटन श्रीमती निशा वर्मा द्वारा इस सबंध में प्रदेश को जॉइंट रनर अप सम्मान दिया गया जबकि गुजरात इस श्रेणी में प्रथम विजेता राज्य रहा है! उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 13 जिले बधाई के पात्र हैं क्योंकि यह सब सभी की मेहनत का प्रतिफल है! बिशेषत: डीटीडीओ व साहसिक पर्यटन अधिकारियों ने राज्य के लिए हर सम्भव कड़ी मेहनत की है!
ज्ञात होकि विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तराखंड प्रदेश को “राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार-2017” का सम्मान केन्द्रीय मंत्री के.जे. अलफांस द्वारा प्रदत्त किया गया हैं! जिसमें उत्तराखंड को बेस्ट स्टेट फॉर टूरिज्म आंका गया है! पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, प्रतिवर्ष यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के विभिंन खंडों को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिए जाते हैं। ये पुरस्कार 1990 के दशक से राज्य सरकारों/संघ शासित प्रदेशों, वर्गीकृत होटल, विरासत होटल, अनुमोदित ट्रैवल एजेंटों, टूर ऑपरेटरों और पर्यटक परिवहन ऑपरेटरों, व्यक्तियों और अन्य निजी के लिए प्रस्तुत किये जाते रहे हैं! उनके संबंधित क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन की मान्यता साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार वर्षों में यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों में उपलब्धियों की एक प्रतिष्ठित मान्यता के रूप में उभरा है ।