Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड की होनहार बेटी दामिनी ने ऑल इंडिया गेट एक्जाम में 85...

उत्तराखंड की होनहार बेटी दामिनी ने ऑल इंडिया गेट एक्जाम में 85 वां रेंक हासिल किया ।

चमोली।

मूलरूप से चमोली जनपद में मैठाणा गांव की निवासी दामिनी मैठाणी ने गेट 2019 की परीक्षा में देशभर से हजारों की संख्या में शामिल छात्रों में 85 वां रेंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।
दामिनी की प्रारंभिक पढ़ाई मैठाणा गांव व गोपेश्वर से हुई है, और बी. एस. सी. स्नातक गोपेश्वर महाविद्यालय से करने के बाद गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से एम. एस. सी. माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री प्राप्त की । और अब वर्तमान में दामिनी पंतनगर विश्वविद्यालय से ही माइक्रोबायोलॉजी में पी.एच. डी. कर रही है । पी.एच. डी. के साथ-साथ उसने गेट की भी तैयारी की और अब देशभर में इस प्रतिष्ठित एक्जाम में 85 वां रेंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है ।

इस उपलब्धि से खुश दामिनी अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता अनिल मैठाणी व रश्मि मैठाणी को देती है । उसका कहना है कि ईमानदारी व लगन से की गई मेहनत कभी बर्बाद नहीं जाती है । दामिनी ने अपने संदेश में कहा कि हर एक अध्ययनरत युवाओं को अपना विजन क्लियर करना पड़ेगा । जब लक्ष्य निर्धारित होता है तो ही उसे पाने के लिए सही दिशा में सफलतम व उच्चतम प्रयास भी किए जाते हैं ।

दामिनी की इस उपलब्धि से उनके चाचा समाजसेवी शशि भूषण मैठाणी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने बताया कि हमारी बिटिया बचपन से ही पढ़ाई के लिए बहुत गंभीर रही है । और वह यहीं नहीं रुकेगी आगे और भी कीर्तिमान दामिनी स्थापित करेगी ।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES