Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखंडआराकोट-बंगाण आपदा..!अमित नेगी व संजय गुंज्याल के नेतृत्व में सक्रिय हुई सरकारी...

आराकोट-बंगाण आपदा..!अमित नेगी व संजय गुंज्याल के नेतृत्व में सक्रिय हुई सरकारी मशीनरी!

देहरादून 19 अगस्त, 2019(सू.ब्यूरो)

प्रकृति के निर्मम खेल से जद्दोजहद करते उत्तरकाशी जनपद के आराकोट-बंगाण क्षेत्र के वासियों के लिए फिलहाल राहत की खबर है क्योंकि दो ऐसे अफसरों ने आपदा प्रबन्धन का जिम्मा संभाल लिया है जो अपनी-अपनी लॉबी में बेहद काबिल अफसरों में शुमार समझे जाते हैं! आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल को भला केदार आपदा के बाद कौन नहीं जानता! पुलिस महकमें का यह आला अफसर जिस जी जान से जोखिम भरे कार्यों को स्वयं जोखिम लेकर पूरा करता है उसका कोई सानी नहीं है! वहीँ सचिव आपदा प्रबन्धन अमित नेगी भी स्पॉट वर्क पर विश्वास रखते हैं व सटीक कार्ययोजना पर दिल लगाकर कार्य करवाने में अबल माने जाते रहे हैं!

दरअसल हम सब आज जो भी पत्रकारिता कर रहे हैं कभी भी सकारात्मक सोच के साथ उस टीम का मनोबल बढाने की नहीं सोचते जो दिन रात एक करके राहत व बचाव कार्य में जुटी रहती है बल्कि आपदा के भीषण दृश्यों में उस मंजर को ज्यादा दिखाने की कोशिश करते हैं जो सबसे भीभत्स हो, क्योंकि उस से हमें टीआरपी जो मिलती है! मानव संवेदनाओं को दरकिनार कर हम खबर के साकारात्मक पहलु की जगह तबाही, लाशें व बर्बादी के मंजर के बाद सरकारी मशीनरी को कटघरे में खड़ा कर देते हैं लेकिन ये कभी नहीं सोचते कि ये भी उन्हीं विपरीत परिस्थितियों से लड़ रहे होते हैं जो हम सबके लिए अकर्मण्य के भाव पैदा करती है!

आराकोट बंगाण की तबाही में अभी तक जहाँ 17 लोगों की मौत की अपुष्ट खबर है वहीँ करोड़ों के राजस्व के स्वाहा होने की भी खबर है! ऐसे में जहाँ इन दो कन्धों ने जिस तरह पूरे सरकारी सिस्टम को सक्रिय करने में देरी नहीं लगाईं वहीँ जिलाधिकारी उत्तरकाशी आशीष चौहान द्वारा लगातार देहरादून, हिमाचल व सेना से बातचीत करने से यह सब सम्भव हो पाया है! क्या हैं सरकारी प्रयास आप भी पढ़िए:-

विगत18अगस्त को प्रातः लगभग 04ः00 बजे तहसील मोरी के अन्तर्गत ग्राम माकुड़ी, आराकोट, मोल्ड़ा, सनेल गांव, टिकोची एवं दुचाणु जोटाई गोकुल, में अतिवृष्टि/बादल फटने से क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई है।
इस संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी ने सोमवार को सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सोमवार अपराह्न 01.00 बजे तक की सूचना के अनुसार अब तक कुल 10 व्यक्तियों की मृत्यु, 06 लोगों के लापता व 04 घायलों को एयरलिफ्ट कर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सचिव आपदा प्रबंधन श्री नेगी ने बताया कि युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस अवसर पर आई.जी.एसडीआरएफ संजय गुंज्याल भी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य विभाग-  

  • डाॅ. आर.सी. आर्य तथा डाॅ.विकास सेमवाल के नेतृत्व एवं दूसरी टिम में डाॅ. मयंक एवं डाॅ. रफ्फी में स्वास्थ्य विभाग की 02 टीमों ने आराकोट पहुंचकर प्रभावितों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही है।
  •  देहरादून के राजकीय कोरोनेशन अस्पताल से आपदाग्रस्त क्षेत्र (मोरी), जनपद उत्तरकाशी के लिये डाॅ. विजय सिंह पंवार, आर.सी. पुरोहित एवं डाॅ. प्रवीन तायल को आराकोट के लिये भेजा जा रहा है।
  •  डाॅ. जगदीप बिष्ट, श्री केदार राजवंशी (फार्मासिस्ट) तथा श्री विजयपाल सफाई नायक की टीम के साथ-साथ डा0 रोहित भण्डारी, श्री ऐलम सिंह (फार्मासिस्ट) तथा जगमोहन वार्ड ब्वाय की टीमें बड़कोट में स्टैण्ड बाई है।

पशुपालन विभाग-

  •  घटना स्थल ग्राम टिकोची में डा0 सुनील गुप्ता, पशुचिकित्सा अधिकारी नैटवाड़, श्री कपिल देव चैहान पशुधन प्रसार अधिकारी टिकोची एवं 03 पशुधन सहायक की टीम द्वारा पशु चिकित्सा राहत कार्य किया जा रहा है।
  •  आज दिनांक 19.08.2019 को उपरोक्त टीम द्वारा आराकोट में राजकीय इण्टर कालेज में पशु चिकित्सा कार्य हेतु कैम्प के रूप में कार्य किया जा रहा है।
  •  प्रभावित परिवारों के पशुओं के लिए यदि चारा समस्या उत्पन्न होती है तो नैटवाड़ व पुरोला में कम्पैक्ट फीड ब्लाॅक का भण्डार प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। वहां से प्रभावित क्षेत्र में ब्लाॅक शीघ्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे।
  •  कार्यरत टीम के पास पशु चिकित्सा दवा प्रुचर मात्रा में उपलब्ध है।

पेयजल विभाग-

  •  विकासखण्ड मोरी तथा आराकोट में अलग-अलग स्थानों पर 12 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। उपरोक्त क्षतिग्रस्त योजनाओं को सुचारू किये जाने का कार्य किया जा रहा है।

पुलिस विभाग-

  • आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट में 01 वायरलैस सैट स्थापित किया गया।
  • 18 हैण्ड हैल्ड सैट, 05 स्टेटिक्स सैट, 04 सोलर प्लेट, 03 एस0एम0पी0एस लेकर एक टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंची है।
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार एस0ओ0 मोरी के साथ 12-13 लोगों की एक टीम जिसमें एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0 और पुलिस माकुड़ी पहुंच गये हैं।

लोक निर्माण विभाग-

  • आराकोट के माकुड़ी क्षेत्र उत्तरकाशी में नदी में पानी की मात्रा कम हो गयी है तथा हैली काप्टर उतारने हेतु जी.आई.सी. आराकोट के मैदान में हैलीपैड बनाया जा रहा है। तथा माकुड़ी क्षेत्र हेतु ग्राम-डगोली में अस्थायी हैलीपैड़ बनाया जा रहा है।  

विद्युत विभाग-

  • 33/11 के0वी0 सब स्टेशन त्यूनी से एक फीडर निकलता है राय मजोक फीडर इस पर 30 प्रतिशत सप्लाई विकास नगर है तथा 70 प्रतिशत सप्लाई आराकोट के लिए जाती है। विकासनगर का 2-3 का स्पेन जो डैमेज था ठीक कर दिया गया है। अभी 700-800 मीटर आराकोट की लाईन पर कार्य हो रहा है जो कि 11 के0वी0 स्विचिंग स्टेशन पर जाती है। इसके पश्चात् 11 के0वी0 स्विचिंग स्टेशन से आराकोट तक की विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसलिए स्विचिंग स्टेशन से आाराकोट तक विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिस कारण आराकोट से आगे गांवों की सप्लाई बाधित हो गई है। वर्तमान में वर्षा शुरू होने के कारण कार्य शुरू नहीं पा रहा है।
  • 11 के.वी. सब स्टेशन से एक अन्य लाईन निकलती है जो कोटीगाड़ से आराकोट को जोड़ेती इस पर कार्य चल रहा है। कार्यपूर्ण होते ही आराकोट की सप्लाई आज सांय तक सुचारू की जायेगी।
  • मोरी ब्लाॅक के अंतर्गत आराकोट के आस-पास के क्षेत्र के लगभग 38 गांवों की विद्युत आपूर्ति विद्युत लाईनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाधित है।
  • वस्तु स्थिति का निरीक्षण/उक्त क्षतिग्रस्त विद्युत लाईनों को सुचारू करने हेतु स्थानीय कर्मचारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये है एवं वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति सुचारू किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

 खाद्य विभाग-

  • जिला पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक प्रभावित स्थल पर तैनात है।
  • उपायुक्त खाद्य, गढ़वाल संभाग प्रभावित क्षेत्र हेतु प्रातः रवाना हो गये हैं, जिनका दूरभाष नम्बर- 9068854009 है।
  • राजकीय खाद्यान गोदाम आराकोट में पर्याप्त मात्रा (170 कुंतल गेहूं तथा 300 कुंतल चावल) उपलब्ध है।
  • क्षेत्र में अगस्त माह का खाद्यान वितरित कराया जा चुका है। दूरस्थ क्षेत्रों में सितंबर माह का खाद्यान भी प्रेषित कर दिया गया है।
  • आराकोट क्षेत्र के लिए पुरोला से आज प्रातः 01 गैस का ट्रक रवाना किया गया है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं को त्यूनी गैस एजेंसी से भी घरेलू गैस उपलब्ध करायी जा रही है।
  • आराकोट में 03 स्थानों पर खाने के लिए कैम्प (खाद्यान गोदाम आराकोट, जी0आई0सी0 आराकोट तथा प्राथमिक विद्यालय आराकोट) चलाये जा रहे हैं।
  • दिनांक 18.08.2019 को लगभग 400 लोगों को भोजन कराया गया।
  • दिनांक 19.08.2019 की प्रातः त्यूनी (देहरादून) से भोजन की व्यवस्था हेतु आटा, दाल, चावल, मसाले, चाय, माचिस, चीनी, मिल्क पाउडर, गुड़, भुना चना, बिस्किट, तेल, नमक तथा पानी की बोतले आदि आराकोट को प्रेषित किया गया था जो आराकोट में प्राप्त हो गया है।
  • प्रभावित क्षेत्र के आस-पास स्थित पेट्रोल पम्पों में पर्याप्त मात्रा में डीजल पेट्रोल की सुचारू उपलब्धता के लिए सभी आॅयल कंपनी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। समीक्षा भी की जा रही है।
  • प्रभावित क्षेत्र के निकट हिमांचल प्रदेश के टन्द्राणी में पेट्रोल/डीजल पंप में पर्याप्त उपलब्धता के लिए हिमांचल प्रदेश के आॅयल कंपनी के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
  • आराकोट में आज दिनांक 19.08.2019 को लंगर चल रहा है, जिसमें लगभग 400 लोगों को भोजन कराया गया है।
  • प्रभावित नौ गाॅवों में राहत सामग्री (चावल, दाल, नमक, मसालें, तेल, चीनी, दूध एवं चाय पत्ती) पहुॅचायी जा रही है।  

खोज एवं बचाव कार्य

  • सचिव आपदा प्रबन्धन विभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक (एस0डी0आर0एफ0) प्रभावित स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की गयी। सचिव (प्रभारी), आपदा प्रबन्धन व आपदा प्रबन्धन हेतु नामित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों तथा स्टाफ के अन्य कर्मचारियों द्वारा राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में उपस्थित रहते हुए समन्वय व खोज एवं बचाव कार्य के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
  • एस0डी0आर0एफ0 की बड़कोट सब टीम घटना स्थल आराकोट से माकुड़ी के लिए चले गये हैं।
  • एस0डी0आर0एफ0 की चकराता सब टीम त्यूनी, आराकोट में पहुंच गयी है।
  • एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 की टीम माकुड़ी से घटना स्थल आराकोट में पहुंच गयी है।
  • आई0टी0बी0पी0, आपदा खोज बचाव टीम मोरी, राजस्व टीम, घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
  •  हैली द्वारा 04 घायलों को दून हास्टिपल देहरादून लाया गया है।
  • एयर फोर्स का एक हैली जौलीग्राण्ट से खाद्य्य सामाग्री लेकर मोरी पहुंच गया है।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES