Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडआरएसएस द्वारा किया गया औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्य कर...

आरएसएस द्वारा किया गया औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्य कर प्रकृति पूजन।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर देहरादून ने आज पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत, उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला का शुभारंभ तिलक रोड स्थित प्रान्त कार्यलय से किया। जिसमें प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने वृक्षारोपण किया, उन्होंने विभिन्न नगरों में वृक्षारोपण के लिए चिन्हित स्थानों पर इस सप्ताह में 8000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य पूर्ण करने का स्वयंसेवकों से आग्रह किया ।एक वर्ष तक इन वृक्षों के संरक्षण का संकल्प भी कराया गया । देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्य कर प्रकृति पूजन किया गया ।

महानगर के विभिन्न क्षेत्रों केशव नगर, टपकेश्वर नगर, केदार नगर, बद्री नगर, कृष्ण नगर आदि क्षेत्रों में पर्यावरण प्रहरियों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया। महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए इस वृक्षारोपण कार्य में विशाल जिंदल जी, विजय जी, संजय जी, हिमांशु अग्रवाल जी, चंद्रगुप्त विक्रम जी, जगदंबा नौटियाल जी, सचिन शर्मा जी, गोविंद कठैत जी, रमेश रावत जी, वरुण चोपड़ा जी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट जी, डॉ भवतोष शर्मा आदि के द्वारा आज महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में 550 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण गतिविधि द्वारा आगामी हरेला सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES