Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखंडआपदा से प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व...

आपदा से प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश।

देहरादून 18 अगस्त, 2019(हि. डिस्कवर)
सचिव आपदा अमित नेगी ने उत्तरकाशी जनपद में तहसील मोरी के अन्तर्गत आराकोट और उसके आस पास के क्षेत्र में बारिश एवं आपदा से प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक प्रभावित गांव में राहत एवं बचाव टीम तैनात करने के भी निर्देश दिये हैं।

रविवार सायं राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में सचिव अमित नेगी ने उत्तरकाशी जनपद में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे राहत एवं बचाव कार्यो की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राहत एवं सहायता प्रदान करने के साथ ही उनके लिए टैंट, गैस सिलेंडर, बर्तन, रसोईया आदि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों के लिए खाद्य सामग्री, पेयजल, लाईफ सपोर्ट दवाईयाँ एवं अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के लिए किसी भी प्रकार की संसाधनों की कमी न होने दी जाए।

सचिव आपदा अमित नेगी ने बताया कि एसडीएम बड़कोट एवं एसओ मोरी आराकोट पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग नोटाघाट को खोल दिया गया है, पन्तनालू से एक जेसीबी आराकोट की तरफ भिजवा दी गई है। खोज एवं बचाव कार्य के लिए एस0डी0आर0एफ0 की दो टीम, एन0डी0आर0एफ0 की 12 सदस्यीय एक टीम, क्विक रिस्पांस टीम की एक टीम (05 सदस्य), सर्च एंड रेस्क्यू की दो टीम (कुल 10 सदस्य), पीएसी की एक प्लाटून, आईटीबीपी की 15 सदस्यीय टीम एवं पुरोला/बड़कोट की 16 सदस्य पुलिस दल राहत कार्य में लगा दी गई है।

उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए आज प्रातः से ही हैलीकाॅप्टरों द्वारा भी प्रयास किये गये परन्तु खराब मौसम के कारण हैलीकाॅप्टरों की उड़ान सम्भव न हो सकी। कल प्रातः फिर से प्रयास किये जायेंगे। कल एक आर्मी हैलीकाॅप्टर द्वारा भी राहत एवं बचाव कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को मोबिलाइजेशन के लिए निर्देश दे दिये गये हैं। सचिव आपदा एवं आई0जी0 एसडीआरएफ द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राहत एवं सहायता कार्य करते हुए टैंट, गैस सिलेंडर, बर्तन, रसोईया, खाद्य सामग्री, पेयजल, लाईफ सपोर्ट दवाईयाँ एवं अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधायें कल प्रातः 11 बजे तक प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध करा दी जायेंगी। 

इस अवसर पर प्रभारी सचिव आपदा प्रबन्धन एस0ए0मुरूगेशन, आईजी संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी देहरादून सी0 रविशंकर, अधिशासी निदेशक, आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र पियूष रौतेला आदि उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES