Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorizedआपदा प्रबंधन के अन्तर्गत श्री केदारनाथ धाम में स्वीकृत निर्माण कार्य के...

आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत श्री केदारनाथ धाम में स्वीकृत निर्माण कार्य के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित!

देहरादून 20 नवम्बर, 2018 (हि. डिस्कवर)
 मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत श्री केदारनाथ धाम में स्वीकृत निर्माण कार्य के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री केदारनाथ धाम में किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग  मंगेश घिल्ड़ियाल से श्री केदारनाथ धाम में संचालित अवस्थापना विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा आगामी दिसम्बर प्रथम सप्ताह में मुख्य सचिव स्वयं भी श्री केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
श्री केदारनाथ धाम में 06 तीर्थ पुरोहितों के आवासीय भवनों के निर्माण के लिये 262.71 लाख रूपये के प्रस्ताव टी.ए.सी. वित्त विभाग द्वारा परिक्षणोपरान्त अनुमोदित किया गया है। इस कार्य को लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने पर भी बैठक में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विशेष योजनागत सहायता पुनर्निर्माण के अन्तर्गत कौशल विकास एवं सेवायोजन के लिये आईटीआई (तकनीकि शिक्षा) हेतु वर्ष 2013-14 व 2014-15 में कुल 50 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। उन्होंने इस धनराशि में अवशेष 385.96 लाख रूपये की धनराशि पर्यटन विभाग को अवस्थापना विकास कार्यों हेतु हस्तांतरित करने का भी प्रस्ताव रखा।
बैठक में सचिव अमित नेगी,  दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, अपर सचिव डॉ.रणजीत सिंहा,  सविन बंसल आदि उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES