देहरादून 6 मई 2020 (हि. डिस्कवर)
खबरें भी आजकल कोरोना संक्रमण की तरह फैलने लगी हैं। मुख्यमंत्री की मौत की खबर भी उसी संक्रमण की तरह फैली है। इस झूठी अफवाह पर पुलिस महकमें ने संज्ञान लेते हुए खबर फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।
डायरेक्टर जनरल लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने इसे कोरी बकबास करार देते हुए कहा है कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।