उत्तरकाशी 6 जून 2018 (हि. डिस्कवर)
यमुना घाटी में ग्राम धारी पली, तहसील- बडकाेट के सियाराम डोभाल की छानी में आकाशीय बिजली गिरने व आवासीय छानी गिरने से 2 भैस , 30 बकरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
बमुश्किल अपने पशुपालन के माध्यम से जीविकोपार्जन करने वाले सियाराम डोभाल के लिए पिछली रात किसी खौफनाक हादसे से कम नहीं है।
क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र रावत का कहना है कि यों तो यहां की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा माध्यम पशुपालन ही है जिसके बूते पर हर ग्रामीण अपनी दिनचर्या चला रहा है लेकिन प्रकृति के इस तांडव ने इस परिवार को चौराहे पर ला दिया है। उन्होंने बताया कि अगर औसतन भी नुकसान का आंकलन किया जाय तो यह तीन लाख के लगभग का बैठता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस सम्बंध में सिया राम डोभाल की जितनी मदद की जा सके वह कम होगी। हमें विपत्ति में एक दूसरे के साथ डटकर खड़ा होना चाहिए ताकि हम अपनी लोक परम्पराओं का निर्वहन कर सकें। वहीं दूसरी ओर हनोल क्षेत्र में भी बादल फटने से बड़े नुकसान के समाचार मिल रहे हैं।