Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडअभिनेता सोनू सूद के विधान सभा अध्यक्ष भी बने मुरीद। उत्तराखण्डियों को...

अभिनेता सोनू सूद के विधान सभा अध्यक्ष भी बने मुरीद। उत्तराखण्डियों को अपलिफ्ट करने के लिए सूद का आभार जताया।

देहरादून/मुम्बई 6 जून 2020 (हि. डिस्कवर)।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों के मसीहा के तौर पर सामने आए हैं। सोनू सूद द्वारा मुंबई के लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के कई प्रवासियों को भी शुक्रवार की सुबह हवाई जहाज से जॉलीग्रांट देहरादून भेजा गया।अभिनेता सोनू सूद की इस दरियादिली से उत्तराखंड के लोगों के साथ उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी उनके मुरीद हो गये हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने अभिनेता के कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि जब से देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, तभी से रोजी रोटी के लिए गांव से शहर में आए प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है।  उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया के द्वारा लगातार सोनू सूद द्वारा प्रवासियों को दी जा रही मदद के कार्यों जानकारी सब को ही मिल रही है

प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि ज्ञात हुआ है कि सोनू सूद अपने खर्चे पर हजारों लोगों को बसों, ट्रेन एवं हवाई जहाज से अभी तक घर भेज चुके हैं और उनका ये काम जारी है।

प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि सोनू सूद द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान किया जा रहा मानवीय कार्य हम सब के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता ने समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद रियल सुपरस्टार की तरह सामने आए हैं।उनके महान प्रयासों के लिए सैल्यूट किया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES