Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedअभिनन्दन की घर वापसी पर विधान सभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में...

अभिनन्दन की घर वापसी पर विधान सभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में बंटी मिठाई!

ऋषिकेश 2 मार्च 2019
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर संपूर्ण देश में खुशी की लहर है! उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों के साथ मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया साथ ही भारत माता की जय उद्घोष के नारे लगाए !


इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि जिस प्रकार से भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर अपना कौशल दिखाया है वह काबिले तारीफ है! अभिनंदन के पराक्रम से देश गौरवान्वित हुआ है ! विधान सभा अध्यक्ष ने कहा है कि भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए  इस देश की सेना  सक्षम है l और देश की जनता अपने सैनिकों के उत्सव बनाने के लिए तत्पर है ।


प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के सशक्त नेतृत्व को भी बधाई दी  और कहा कि  यह देश  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व  दिशानिर्देश में सुरक्षित है । बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर स्थानीय लोगों ने भारत माता की भारत माता के जय उद्घोष के नारे लगाकर विंग कमांडर को अपनी शुभकामनाएं दी!

ज्ञात हो कि विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश लौटने के तुरंत बाद कल अमित ग्राम में भी विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एवं स्थानीय पार्षद व जनता द्वारा रात्रि में मिष्ठान वितरण एवं  प्रसन्नता व्यक्त की गई जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित हुए थे। इस अवसर पर  पार्षद  शिव कुमार गौतम , पूर्व पार्षद सुमित पवार ललित मोहन राजकीय महाविद्यालय  ऋषिकेश के प्राध्यापक  डा. यादव दीक्षित डॉ पुष्पा उनियाल डॉ विनोद अग्रवाल डॉ अशोक नेगी डॉक्टर एमपी नगवार, विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्य अधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी, राजेश थपलियाल आदि लोग उपस्थित थे

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES