Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedअब "पशु सखी" अर्थात महिलायें करेगी पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान!

अब “पशु सखी” अर्थात महिलायें करेगी पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान!

देहरादून २८ अगस्त २०१८ (हि. डिस्कवर)

उत्तराखंड लाइव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा प्रथम महिला गर्भाधान कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उदघाटन पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीमती रेखा आर्य व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया!

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में गढ़वाल मंडल में ६ व कुमाऊं मंडल में ३ जिलों में कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र संचालित हैं जिनसे लोग लाभान्वित हो रहे हैं! कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पशुपालकों की आय वृद्धि व उत्पादकता वृद्धि के लिए प्रदेश में संगठित आजीविका समूह में एक कृत्रिम गर्भाधान केंद्र व  दुग्ध केंद्र स्थापित किये जायेंगे ! उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पहला मौक़ा है जब महिलायें कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता का प्रशिक्षण ले रही हैं! उन्होंने उन्हें हृदयस्पर्शी नाम देते हुए कहा कि महिला कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को “पशु सखी” नाम से पुकारा जाएगा जो पशुओं के लिए ममता और प्यार का पर्याय है!

उन्होंने कहा कि १० कृत्रिम गर्भाधान करने वाली “पशु सखी” को पहले बर्ष ३००० रूपये तथा १५ कृत्रिम गर्भाधान करने वाली “पशु सखी” को दुसरे बर्ष २५०० रूपये की प्रोत्साहन राशि किराएभत्ता के रूप में दी जायेगी! इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को मोटर साइकिल भी बांटी गयी ! विधायक विनोद चमोली ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे एक कारगर व अच्छी पहल बताया! इस अवसर पर डॉ. एम एस नयाल मुख्य कार्याधिकारी यूएलडीबी, लोकेश कुमार परियोजना अधिकारी, डॉ. अशोक कुमार अपर निदेशक पशुपालन, डॉ. संदीप रावत संयुक्त निदेशक पशुपालन, डॉ. पीएस यादव, डॉ. जीडी जोशी, डॉ. नीरज सिंघल, डॉ. सुनील बिंजोला, डॉ. एके डिमरी, डॉ. बिशाल शर्मा, डॉ. अशीम देव, डॉ. धीरज सिंह भंडारी, डॉ. पुनीत कुमार, डॉ. अमित अरोड़ा, डॉ. अजय पाल असवाल व डॉ. राजेश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे!

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES