Thursday, August 21, 2025
Homeउत्तराखंडअदिति भट्ट को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ की जिला अभियान की जिला...

अदिति भट्ट को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ की जिला अभियान की जिला आइकॉन बनाया गया!

अल्मोड़ा 22 सितम्बर, 2019 (हि. डिस्कवर)

ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप-2019 का आज हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में समापन हुआ। अल्मोड़ा में दिनांक 19 से 22 सितम्बर 2019 तक आयोजित ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में एक बार फिर उत्तराखंड के खिलाडियो ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन किया जिसमें सीनियर वर्ग के मिश्रित युगल में ध्रुव रावत व अदिति भट्ट ने स्वर्ण पदक, जूनियर मिश्रित युगल में भावेश पाण्डेय व हिमांशी रावत ने स्वर्ण , व जूनियर पुरुष युगल में शशांक व सुहैल अहमद ने स्वर्ण तथा महिला एकल में स्नेह रजवार ने रजत, महिला युगल में दिव्यांशी शर्मा ने रजत पदक, जूनियर महिला युगल में स्नेह रजवार व हिमांशी रावत ने रजत पदक, सीनियर पुरुष युगल में मोहित व रोहित रतूड़ी ने कांस्य, सीनियर महिला एकल में अदिति भट्ट ने कांस्य, जूनियर पुरुष एकल में सोहेल अहमद ने कांस्य पदक जीता!  

उत्तराखंड की टीम द्वारा पहली बार इतिहास रचते हुए सीनियर व जूनियर चैंपियनशिप जीतने पर उत्तराँचल  राज्य बैडमिंटन संघ की तरफ से चीफ पैट्रन अशोक कुमार, डी जी पुलिस ने एक एक लाख की पुरुस्कार राशि व लक्ष्य सेन को उनकी विशिष्ट उपलब्धियो हेतु 50 हजार की राशि दी गई। अदिति भट्ट को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ की जिला अभियान की जिला आइकॉन बनायी गयी। उत्तराखंड ने पहली बार जीती जूनियर व सीनियर टीम चैंपियनशिप व्यकितगत स्पर्धा में भी उत्तराखंड को 3 स्वर्ण , 3 रजत व 3 कांस्य पदक मिले!

पुरुस्कार वितरण के  अवसर पर जिलाधिकारी/मुख्य अतिथि नितिन सिंह भदोरिया व मुख्य विकास अधिकारी/विशिष्ट अतिथि मनुज गोएल, डी के सेन अन्तराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच सी.जी. एम्  मनमोहन सिंह ,डीफओ खुशाल सिंह रावत, डी एस ओ सी एल वर्मा, सचिव , उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ व आयोजन सचिव ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप  बी एस मनकोटी, संजय गर्ब्याल,  राम अवतार , सी एस सिराड़ी , अतुल जोशी , संजय ठाकुर , आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी , लियाकत अली ,मयंक कपूर , हेम तिवारी, प्रशांत जोशी , जगमोहन फर्तियल , नंदन रावत , अमरनाथ सिंह रजवार , डॉ किरण कर्नाटक, संजू नाज्जोंन , राघव पन्त , पंकज टम्टा , शांति बिष्ट , सुरेश कर्नाटक . राकेश जैसवाल , डॉ अखिलेश , मुकेश सामंत , डॉ सी एस मार्चल , विजय प्रताप , डी के जोशी , जीतेन्द्र अधिकारी, जीवन पाण्डेय , निर्मला धीरेन सेन , वंदना मनकोटी ,ममता रावत, विमला रजवार ,सरोज अग्रवाल , रेनू मेहता आदि उपश्थिति थे।  कार्यक्रम का संचालन गोकुल मेहता ने किया 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES