Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedहरिपुर कलां क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की लागत से 27 किलोमीटर...

हरिपुर कलां क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की लागत से 27 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने की योजना!

देहरादून/ऋषिकेश 12 सितम्बर 2018 (हि. डिस्कवर)।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में सीवरेज की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आयोजित बैठक के दौरान प्रेम चंद अग्रवाल ने सख़्त रवैया अपनाते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि क्षेत्र की समस्या के संबंध में अधिकारियों की किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को हरिपुर कला क्षेत्र में मौक़े पर जाकर सीवरेज के ओवरफ्लो एवं अन्य समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
विधान सभा अध्यक्ष ने जल संस्थान के अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में छोटे छोटे सीवर लाइन डालकर ओवरफ्लो एवं सड़क में आने वाली गंदगी का हल निकाला जाए     जिससे की क्षेत्र में लोगों को आवागमन में दिक़्क़त न हो। बैठक के दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता आ0के0 जैन ने बताया कि हरिपुर कलां क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की लागत से 27 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने की योजना पर जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के अंतर्गत स्वीकृति के लिए सहमति बनी है जिसके लोन एग्रीमेंट की कार्रवाई जल्द ही होनी है।
इस अवसर पर जल निगम हरिद्वार के अधिशासी अभियंता आर के जैन, जल संस्थान हरिद्वार के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, जल संस्थान हरिद्वार के सहायक अभियंता राकेश कुमार, जल निगम हरिद्वार के कनिष्ठ अभियंता ए. के  शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES