Sunday, April 27, 2025
HomeUncategorizedसरकार सैनिकों व सैन्य परिवारों के विकास व कल्याण हेतु कृतसंकल्प-मुख्यमंत्री

सरकार सैनिकों व सैन्य परिवारों के विकास व कल्याण हेतु कृतसंकल्प-मुख्यमंत्री

देहरादून 16 सितम्बर, 2018(हि.डिस्कवर)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड भूतपूर्व सैनिको के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री व भूतपूर्व सैनिको के प्रतिनिधिमण्डल के मध्य विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। उत्तराखण्ड सरकार सैनिकों व सैन्य परिवारों के विकास व कल्याण हेतु कृतसंकल्प है।
सैनिकों की समस्याओं के तीव्र समाधान के लिए प्रत्येक जिले में एडीएम स्तर का एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए राजकीय सेवा का प्रावधान कर दिया गया है। हम सैनिकों व उनके परिवार के हितों के लिए निरन्तर प्रयासरत है। राज्य सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण व सहायता हेतु हर संभव सहयोग किया जाएगा।इस अवसर पर सेवानिवृत ले0 कर्नल0  जे0 एस0 बसेरा, सेवानिवृत  मेजर जे0एस0 रावत, सेवानिवृत मेजर बी0एस0 बिष्ट आदि उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES