Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तराखंडविश्व विख्यात सूफी गायक चांद निजामी बंधुओ गरमाई रानीखेत की सर्द रात...

विश्व विख्यात सूफी गायक चांद निजामी बंधुओ गरमाई रानीखेत की सर्द रात !

अल्मोड़ा/रानीखेत 07 अक्टूबर, 2019 (हि. डिस्कवर)- 

रानीखेत महोत्सव के चौथे रात स्टार नाइट विश्व विख्यात सूफी गायक चांद निजामी बंधु !

‘‘भर दो झोली या मोहम्मद लौट कर मैं न जाऊंगा खाली’’, ‘‘दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिये’’, ‘‘मेरे रशके कमर तुने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया’’, ‘‘छाप तिलक सब छीनी रे’’ ‘‘दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नम्बर’’ कव्वाली गीतों ने रानीखेत वासियों को झूमने के लिये मजबूर कर किया। रानीखेत महोत्सव के चौथे रात स्टार नाइट विश्व विख्यात सूफी गायक चांद निजामी बंधुओ के नाम रही। रानीखेत महोत्सव में दिल्ली से आये कव्वाल चांद निजामी बंधुओं को सुनने के लिए लोग बेताब नजर आए। उन्होंने सूफी कव्वाली गीतों से उपस्थित दर्शकों को झूमने लिये मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने शायराना सूफी अन्दाज में एक से बढ़कर एक कव्वालियाॅ प्रस्तुत की।

निजामी बन्धुओं ने द्वारा राॅक स्टार, बजरंगी भाईजान सहित अनेक हिन्दी फिल्मों में गाए गये अनेक कव्वाली से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया जिसका उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब लुफ्त उठाया। उन्हांेने कौमी एकता से भरे अनेक देश भक्ति कव्वाली से सभी के अन्दर देश भक्ति का जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि रानीखेत इतना खूब सूरत शहर है जो एक बार यहां आ जाय उसका मन यहां से जाने का नहीं करता है। उन्होंने कहा कि वह बार-बार रानीखेत आना चाहेंगे। चांद निजामी बंधुओं द्वारा रानीखेत वासियों की फरमाईश पर भी अनेक कव्वाली प्रस्तुत की। उनकी मनमोहक सूफी कव्वालियों ने लोगांे को देर रात तक रूकने लिये मजबूर कर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने चांद निजामी बंधुओं द्वारा किये शानदार प्रस्तुतीकरण की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आगामी अल्मोड़ा महोत्सव में आने का निमंत्रण भी दिया और पूरी टीम को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।

 इस कार्यक्रम से पूर्व पदमश्री व ग्रैमी आवार्ड से सम्मानित जयपुर घराने के पं0 सलील भट्ट ने मोहनवीणा वादन से सभी संगीत प्रेमीओं को बांधा रखा और उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा द्वारा संगत दी गयी। कार्यकमोें की श्रृंखला में उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र हलाहाबाद के सौजन्य से फैजाबाद की सांस्कृतिक दल ने आंचलिक संस्कृति का शानदार प्रस्तुतीकरण कर सभी दर्शकों को अपनी ओर आर्कषित किया। इस अवसर पर मिश्र के शौकी द्वारा तनूरा डाॅस से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित करने के लिये मजबूर कर दिया। उनके द्वारा किये गये इस तनूरा डाॅस की सभी दर्शको ने खूब प्रशंसा की। रानीखेत महोत्सव में हारमनी बैण्ड हल्द्वानी द्वारा हिन्दी फिल्मों गीतों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। टीम द्वारा देश भक्ति सहित अन्य फिल्मों के गीत प्रस्तुत किये गये।

‘‘रानीखेत 150’’ महोत्सव के अन्तर्गत रानीखेत में रिजांगला मैदान मंे एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत होट बैलून व मोटर बाईकिंग की शुरूआत हो गयी है। इसी क्रम में होटल रानीखेत ग्रान्ड में आज से तीन दिवसीय फोटो प्रर्दशनी, कैण्ट एरिया के जंगलों में वर्ड वंचिग का आयोजन। अनेक हिन्दी फिल्मों का काम कर चुके राजेश शाह द्वारा स्थानीय मिशन इण्टर कालेज में 10 से चल रही फिल्म मेंकिग वर्कशाॅप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही अन्य स्थानों में अनेक गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका लोगांे द्वारा लुफ्त लिया जा रहा है।  

इस रात्रि कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, एस0एस0बी0 के कमाण्डेंड एसए0एस0 कराड़े, संयुक्त मजिस्टेªट रानीखेत नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड अभिषेक आजाद, उपजिलाधिकारी भिकियासैण अभय प्रताप सिंह, रानीखेत कैण्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहन नेगी, अनेक सैन्य अधिकारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवत सिंह नेगी, शारदोत्सव सांस्कृतिक समिति संयोजक विमल सती, डा0 विपिन शाह, अतुल जोशी, राजेन्द्र जयसवाल, दीपक पंत, कुलदीप कुमार, संजय पंत, कमल कुमार, सोनू सिदद्धकी, अमन शेख, शेर सिंह राणा, दीप जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES