Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखंडलोकसंस्कृति के विभिन्न रंगों से हुआ रानीखेत 150 महोत्सव का समापन! फिर...

लोकसंस्कृति के विभिन्न रंगों से हुआ रानीखेत 150 महोत्सव का समापन! फिर मिलेंगे अगले साल..!

अल्मोड़ा/रानीखेत 09 अक्टूबर, 2019 (हि. डिस्कवर) 

‘‘रानीखेत 150’’ महोत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन देर रात होगा। इस महोत्सव को लेकर रानीखेत वासियों में काफी उत्साह देखने को मिला और लोगों द्वारा इस महोत्सव का भरपूर आनन्द उठाया गया। रानीखेत 150 महोत्सव के अन्तिम दिन झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता, आर्मी पाइप बैण्ड, विहान सामाजिक व सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा एवं बाॅलीवुड नाइट राॅकनामा बैण्ड के नाम रही।

रानीखेत महोत्सव में झोडा-चांचरी की धूम

देर रात बाॅलीवुड नाइट राॅकनामा बैण्ड दिल्ली की शाहिन सलमानी के नाम रही। उन्होंने अपने सूफीराॅक, फ्यूजन गीतों से लोगों को थिरकने के लिये मजबूर कर दिया जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर मजा लिया। उन्होंने हिन्दी, पहाड़ी, गढ़वाली एवं इंगलिश गीत गा कर सबका दिल मोह लिया। राॅकनामा बैण्ड की शाहिन सलमानी ने ‘‘चैता की चैत्वाल’’, गढ़वाल में बागा लाग’’, ‘‘जो भेजी थी दुआ ओ जाके आॅसमा’’, ‘‘अच्छा चलता हूॅ दुओं मे याद रखना’’ सहित अनेक राॅक गीतों ने दर्शकों का दिल छू लिया। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्टेªट नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा राॅकनामा बैण्ड की पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और भविष्य की शुभकामनायें दी।

कुमाऊॅ रेजीमेंट रानीखेत द्वारा आर्मी पाइप बैण्ड का शानदार प्रस्तुतीकरण

उन्होंने इस महोत्सव को आयोजित कराने के लिये उन्होंने जिलाधिकारी, कुमाऊ रेजिमेंट कमाण्डेंड रानीखेत व बिग्रेडियर, सभी प्रायोजको, गणमान्य व्यक्तिओें, मीडिया बन्धुओं,   व्यवस्था अधिकारियों, पुलिस विभाग अधिकारियों सहित आम जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पूर्व विहान सामाजिक व सांस्कृति समिति अल्मोड़ा द्वारा लोक नृृत्य, छपेली सहित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसका दर्शकों द्वारा खूब लुफ्त उठाया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में कुमाऊॅ रेजीमेंट रानीखेत द्वारा आर्मी पाइप बैण्ड का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। इस पाइप बैण्ड द्वारा ‘‘बेडू पाको बारोमासा’’, केले बजे मुरली’’ सहित अनेक धूनों ने सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस पाइप बैण्ड का संचालन नायक सूबेदार मंगल सिंह द्वारा किया गया। इससे पूर्व झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखण्ड लोक संस्कृति देखने को मिली। इस झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता में महिलाओं द्वारा अनेक पहाड़ी झोडे़ प्रस्तुत किये। आज सायं 3ः00 बजे से इस रानीखेत महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले अनेक विद्यालयों, वाइस आॅफ रानीखेत के प्रतिभागियों, खेल प्रतियोगिता के सभी विजेताओं सहित अनेक कार्यक्रमों के विजेताओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

रानीखेत शरदोत्सव के त्ववाधान में पिछले एक अक्टूबर से मिशन इण्टर कालेज में चल रही फिल्म वर्कशाॅप में हाॅलीबुड के प्रसिद्ध प्रोडक्शन सुपवाइजर जाॅर्ज डेविड लारा का संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह भण्डारी व प्रसिद्ध सिनेफोटोग्राफर राजेश साह ने संयुक्त रूप से स्वागत किया। इस वर्कशाॅप में 20 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमें फिल्म निर्माण, एडिटिंग, कैमेरा, साउण्ड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जार्ज डेविड लारा द्वारा फिल्म मेकिंग की बारीकियों से उपस्थित प्रशिक्षुओं को रूबरू कराया। इस कार्यशाला में उनकी उपस्थिति व प्रशिक्षुओं के ज्ञानार्जन हेतु उनका आभार व्यक्त किया गया।

इस रात्रि कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड अभिषेक आजाद, उपजिलाधिकारी भिकियासैण अभय प्रताप सिंह, मेजर केआरसी विभोर जोशी, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत वीर सिंह, रानीखेत कैण्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहन नेगी, अनेक सैन्य अधिकारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवत सिंह नेगी, शारदोत्सव सांस्कृतिक समिति संयोजक विमल सती, डा0 विपिन शाह, दीपक पंत, कुलदीप कुमार, संजय पंत, कमल कुमार, सोनू सिदद्धकी, अमन शेख, शेर सिंह राणा, दीप जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT