ऋषिकेश 17 सितम्बर 2018 (हि. डिस्कवर)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिपुर कलां, ऋषिकेश नयी बस्ती में रेलवे फाटक बनाए जाने के संबंध में मौक़े पर मुआयना किया।
ज्ञात हो कि हरिपुर कलां, ऋषिकेश नयी बस्ती में काफी समय से लोग रेलवे फाटक बनाये जाने और वर्तमान में वहां बंद रास्ते को खुलवाने की मांग कर रहे थे जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश विधायक प्रेम चंद अग्रवाल जी ने हरिद्वार सांसद निशंक के साथ हरिपुर कलां जाकर स्थिति का जायजा लिया और मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) एके सिंघल जी से तत्काल बंद रास्ता खुलवाने तथा जल्द रेलवे फाटक बनवाने को कहा । इस मौक़े पर डीआरएम ने जल्द से जल्द संबंधित समस्या को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर हरिपुर कलां क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानी भट्ट, विनोद भट्ट, सुधेश कंडवाल, राजपाल नेगी, जीवन जोशी, वेदप्रकाश, सुरेंद्र कुमार, वाजिद, नंदलाल, भावना पवार, रामेश्वरी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।