Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedरेलवे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का रास्ता बंद कर देने से विधायक, सांसद...

रेलवे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का रास्ता बंद कर देने से विधायक, सांसद का भ्रमण!

ऋषिकेश 17 सितम्बर 2018 (हि. डिस्कवर)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिपुर कलां, ऋषिकेश नयी बस्ती में रेलवे फाटक बनाए जाने के संबंध में मौक़े पर मुआयना किया।
ज्ञात हो कि हरिपुर कलां, ऋषिकेश नयी बस्ती में काफी समय से लोग रेलवे फाटक बनाये जाने और वर्तमान में वहां बंद रास्ते को खुलवाने की मांग कर रहे थे जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश विधायक प्रेम चंद अग्रवाल जी ने हरिद्वार सांसद निशंक के साथ हरिपुर कलां जाकर स्थिति का जायजा लिया और मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) एके सिंघल जी से तत्काल बंद रास्ता खुलवाने तथा जल्द रेलवे फाटक बनवाने को कहा ।  इस मौक़े पर डीआरएम ने जल्द से जल्द संबंधित समस्या को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर हरिपुर कलां क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानी भट्ट, विनोद भट्ट, सुधेश कंडवाल, राजपाल नेगी, जीवन जोशी, वेदप्रकाश, सुरेंद्र कुमार, वाजिद, नंदलाल, भावना पवार, रामेश्वरी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES