Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री ने दिए दिसम्बर तक भैरवगढ़ी पेयजल योजना के पूर्ण करने के...

मुख्यमंत्री ने दिए दिसम्बर तक भैरवगढ़ी पेयजल योजना के पूर्ण करने के निर्देश!

देहरादून 7 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को ले. जनरल चैरिश मैथसन, पीवीएसएम, एसएम, जनरल आॅफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण पश्चिम कमान, कर्नल आॅफ द गढ़वाल राईफल्स एवं गढ़वाल स्काउट्स ने शिष्टाचार भेंट की।
ले. जनरल चैरिश मैथसन ने मुख्यमंत्री से गढ़वाल रेजीमेंट के मुख्यालय लैंसडाउन में पेयजल की समस्या के निदान के लिए भैरवगढ़ी जल परियोजना के संबंध में वार्ता की। उन्होंने इस पेयजल योजना के समाधान का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि लैंसडाउन की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 64 करोड़ रूपये की योजना बनाई गई है। जिसमें सेना द्वारा 23 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जानी है। जिसमें से अभी तक 09 करोड़ रूपये प्रथम किस्त के रूप में उपलब्ध कराई जा चुकी है।
ले. जनरल चैरिश मैथसन ने कहा कि शेष 14 करोड़ की धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सचिव पेयजल को दिसम्बर तक इस पेयजल योजना को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि लैंसडाउन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र की पेयजल की समस्या का समाधान होना जरूरी है। इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES