दिल्ली/देहरादून 19 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो)
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वहीँ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व खटीमा विधायक ने कहा है कि भारतीय राजनीति के सलाखा पुरुष, पर्वत पुत्र, अज्ञातशत्रु नारायण दत्त तिवारी के निधन से उत्तराखंड को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश को अभूतपूर्व क्षति हुई है! वे पहले ऐसी व्यक्ति थे जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री होने के साथ केंद्र के लगभग हर मंत्रालय का कार्य निष्पादन कर चुके हैं! मैं अपनी व उत्तराखंड की जनता की ओर से उन्हें श्रधांजली अर्पित करता हूँ!