Wednesday, October 16, 2024
Homeउत्तराखंडमानव संसाधन मंत्री के साथ गांव पहुंचे राज्यपाल, मुख्यमंन्त्री व सांसद...

मानव संसाधन मंत्री के साथ गांव पहुंचे राज्यपाल, मुख्यमंन्त्री व सांसद व विधायक। ग्रामीणों ने दिया प्रीति भोज, किया जोरदार स्वागत।

पौड़ी (हिमालयन डिस्कवर)।

प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के पैतृक गांव पिनानी पौड़ी पहंुचे, जहां ग्रामीणों ने मा. अतिथियों का वाद्य यंत्र एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान डाॅ. निशंक जी के गांव में बने घर का विधिवत पूजा अर्चना के साथ परिजनों ने गृह प्रवेश किया। उक्त गृह प्रवेश पूर्जा अर्चना कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष /सांसद नैनीताल-ऊधमसिंहनगर अजय भट्ट, सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुग्ध विकास एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तराखण्ड डाॅ. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश सहित भाजपा पदाधिकारी राजेन्द्र अंथ्वाल, राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, नरेन्द्र रावत, बालकृष्ण चमोली, चण्डी प्रसाद पोखरियाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर भोज भी किया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES