Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखंडबीस सूत्री कार्यक्रम राज्य के सर्वांगीण विकास के लिये अत्यंत आवश्यकः राज्यपाल

बीस सूत्री कार्यक्रम राज्य के सर्वांगीण विकास के लिये अत्यंत आवश्यकः राज्यपाल

राजभवन देहरादून, 08 जनवरी, 2020 (हि. डिस्कवर)

राज्य बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें वर्ष 2018-19 की बीस सूत्री कार्यक्रम प्रगति रिपोर्ट सौंपी।

 राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम राज्य के सर्वांगीण विकास के लिये अत्यंत आवश्यक है। बीस सूत्री कार्यक्रमों के सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन के लिये उनका नियमित अनुश्रवण आवश्यक है। प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को दूर करने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युतीकरण, वन-पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गुणात्मक सुधार लाना बीस सूत्री कार्यक्रम का उद्देश्य है। उपाध्यक्ष बसंल ने कहा कि उन्होंने विकासखण्ड स्तर तक बैठकें करने के साथ ही कार्यक्रमों के स्थलीय निरीक्षण को भी प्रोत्साहन दिया है।

उन्होंने बताया कि अब उनके द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों(ैक्ळ) के संकेतकों का भी अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रमों एवं कार्यान्वयन अधिष्ठान द्वारा गत वर्षों की भांति वर्ष 2018-19 के रैकिंग मदों की रिपोर्ट प्रकाशित की है। जनपदों की रैकिंग के आधार पर जनपद हरिद्वार प्रथम स्थान, पिथौरागढ़ द्वितीय व बागेश्वर तथा ऊधमसिंह नगर द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT