Tuesday, September 17, 2024
Homeउत्तराखंडबंगाण सेवा समिति के शिष्ट मंडल ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के...

बंगाण सेवा समिति के शिष्ट मंडल ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात! दिया ज्ञापन..!

देहरादून 04 दिसम्बर, 2019(हि. डिस्कवर) 
गुरूवार को विधानसभा में विधायक मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में बंगाण संघर्ष समिति, उत्तरकाशी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर अगस्त 2019 में कोठीगाड़, बंगाण क्षेत्र के 09 ग्राम पंचायतों में बाढ़ व भूस्खलन से हुई क्षति के संबंध में ज्ञापन दिया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आपदा राहत के मानकों के अनुसार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। जो पुल, सरकारी स्कूल एवं अन्य कार्यालयों के भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका पुनर्निर्माण किया जायेगा। इन क्षेत्रों में जो दुकानें बही हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रूपये के मुआवजे की व्यवस्था की गई है। कृषि क्षति का पूरा आकलन कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी। प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मंगाकर, हर संभव सहायता की जायेगी।


इस अवसर पर आराकोट क्षेत्र से मनमोहन सिंह, राजेन्द्र नौटियाल, विनोद रावत, गबर सिंह आदि उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES