Saturday, July 27, 2024
Homeलोक कला-संस्कृतिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की केदारनाथ में पूजा अर्चना! प्रदेशवासियों को दी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की केदारनाथ में पूजा अर्चना! प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामना।

(मनोज इष्टवाल)
  • केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण।
  • प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामना।
  • प्रधानमंत्री ने किया केदानाथ फोटो गैलरी का निरीक्षण।
विगत 18 महीनों में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  दीपावली के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम पहुंचे हैं!  केदारनाथ हेलीपैड पर राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मन्दिर परिसर का भ्रमण कर बारीकी से व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मन्दिर परिसर में स्थापित फोटो गैलरी का भी निरीक्षण किया।

प्रदेश सरकार ने किसी भी सूरत में कहीं भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील नहीं रखी थी! इसीलिए केदारनाथ में दो सेफ हाउस बनाए गए हैं, जो पूर्ण रूप से सुरक्षा घेरे में लिये गए थे।  भारी मशक्कत के बाद सुरक्षा बलों  द्वारा वीआईपी हेलीपैड से मंदिर तक रास्ते की बर्फ हटा दी गई । हैलीपैड से 25 फीट चौड़े और 250 मीटर लंबे मंदिर मार्ग के बीचोबीच गिरी बर्फ को हटाकार पांच से छह फीट तक रास्ता बनाया गया। वहीँ उदक कुंड की पवित्रता को देखते हुए उसके चारों तरफ बर्फ हटा दी गई है। संगम से मंदाकिनी नदी पर बन रही सुरक्षा दीवार और उसके ऊपर बन रहे आस्था पथ पर बर्फ हटाई गयी। केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 698 सुरक्षा अधिकारी व जवान तैनात किए गए। प्रधानमंत्री तक कोई आसानी से न पहुँच सके इसके लिए पुख्ता इनजाम करते हुए मंदिर परिसर से 100 मीटर पहले बैरिकेडिंग लगाई गई! जबकि उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा  तीन एसएसपी, चार एसपी, तीन एएसपी, आठ सीओ, 27 इंस्पेक्टर, 72 सब इंस्पेक्टर, 89 हेड कांस्टेबल, 248 पुरुष कांस्टेबल, 68 महिला कांस्टेबल, 138 जवान पीएससी, 19 फायर सर्विस जवान, 14 एटीएस व 4 बीटीएस के जवानों पर था!

मंदिर के अंदर करीब 10-15 मिनट पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने मंदिर की परिक्रमा की और पिछले कुछ दिनों में धाम में हुई बर्फबारी से खूबसूरत हुए नजारे का भी दीदार किया. प्रधानमंत्री ने मंदिर प्रांगण में लगायी गयी केदारनाथ की तस्वीरों का भी अवलोकन किया जिसमें वर्ष 2013 में आयी प्रलयंकारी भीषण आपदा से उजड़ गये क्षेत्र के पुनर्निर्माण की यात्रा को दर्शाया गया था। वहीँ उन्होंने मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग ‘आस्था पथ’ के दोनों ओर खडे़ श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें दीपावली की शुभकामनायें भी दीं।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आस्था पथ, उदक कुंड, अराइवल प्लाजा में स्थान-स्थान पर बने घाटों, सुरक्षा दीवारों, पहाड़ी शैली पर बनाये गये भवनों तथा शंकराचार्य जी की समाधी स्थल का व्यापक निरीक्षण किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री को पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की अद्यतन जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज, निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों एवं अन्य महानुभावों से भी बात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रधानमंत्री को उनकी माता जी का चित्र भी भेंट किया।
केदानाथ धाम से वापसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक‘‘, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल सहित शासन के उच्चाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT