Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखंडपौड़ी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न। खिर्सू के एक मतदान...

पौड़ी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न। खिर्सू के एक मतदान केंद्र में एक भी वोट न पड़ने की खबर।

पौड़ी 05 अक्टूबर, 2019 (हि. डिस्कवर)।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज जनपद पौड़ी के अन्तर्गत प्रथम चरण में पौड़ी, पाबौं, खिर्सू, कल्जीखाल एवं कोट पांच विकास खण्डों के समस्त मतदेय स्थलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। विकासखण्ड कल्जीखाल के डांगी गांव की 101 बर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती दमयंती देवी को पीनस में लेकर ग्रामीण मतदान केंद्र तक ले कर आये। यह सबसे बुजुर्ग महिला के रूप में इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पहचानी गयी हैं।

विकास खण्ड खिर्सू के एक़ मतदेय स्थल में मतदान नहीं होने की सूचना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न मतदेय स्थलों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास खण्ड पौड़ी के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय बदली में तथा विकास खण्ड कोट के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय कांडा, सितोलस्यूं, आंगनबाड़ी केंद्र फलस्वाड़ी, प्राथमिक विद्यालय कठोड़ में जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। वहीं नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता/अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल ने भी मतदान बूथों का निरीक्षण किया।

जनपद के अंतर्गत सभी पांच विकास खण्डों में आज प्रातः 08ः00 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। प्रातः 10ः00 बजे तक विकास खण्ड पौड़ी में 06ः, पाबौं 07ःए खिर्सू 08ःए कल्जीखाल 05ः व कोट में 05 प्रतिशत मतदान हुआ। समय 12ः00 बजे तक पौड़ी में 30ः, पाबौं 24ःए खिर्सू 28ः, कल्जीखाल 23ः व कोट में 22 प्रतिशत हुआ। समय 02ः00 तक पौड़ी में 47ः, पाबौं 46ःए खिर्सू 49ः, कल्जीखाल 49ः व कोट में 48 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं समय 04ः00 बजे तक पौड़ी में 53.9ः, पाबौं 55ःए खिर्सू 53.9ः, कल्जीखाल 50.9ः व कोट में 53 प्रतिशत रहा।

मतदान के अंतिम चरण में पौड़ी में 63.42%, पाबों में 60.03%, खिर्सू में 61.35%, कल्जीखाल में 58.53% तथा कोट में 55.71% मतदान हुई।

इन पांच ब्लाॅकों में सदस्य जिला पंचायत के 11 पदों के सापेक्ष 59 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 111 पदों के सापेक्ष 309 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 341 पदों के सापेक्ष 721 प्रत्याशी, सदस्य ग्राम पंचायत के 2391 पदों के सापेक्ष 58 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम चरण में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों का विवरण इस प्रकार है-विकास खण्ड पौड़ी के अन्तर्गत सदस्य जिला पंचायत के 02 पदों के सापेक्ष 15 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 21 पदों के सापेक्ष 73 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 63 पदों के सापेक्ष 133 प्रत्याशी तथा सदस्य ग्राम पंचायत के 441 पदों के सापेक्ष 08 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। विकास खण्ड पाबौं के अन्तर्गत सदस्य जिला पंचायत के 03 पदों के सापेक्ष 10 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 27 पदों के सापेक्ष 57 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 71 पदों के सापेक्ष 169 प्रत्याशी तथा सदस्य ग्राम पंचायत के 497 पदों के सापेक्ष 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। विकास खण्ड खिर्सू के अन्तर्गत सदस्य जिला पंचायत के 02 पदों के सापेक्ष 09 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 20 पदों के सापेक्ष 49 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 51 पदों के सापेक्ष 110 प्रत्याशी तथा सदस्य ग्राम पंचायत के 361 पदों के सापेक्ष 04 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।

विकास खण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत सदस्य जिला पंचायत के 02 पदों के सापेक्ष 15 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 23 पदों के सापेक्ष 68 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 87 पदों के सापेक्ष 172 प्रत्याशी तथा सदस्य ग्राम पंचायत के 609 पदों के सापेक्ष 27 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। विकास खण्ड कोट के अन्तर्गत सदस्य जिला पंचायत के 02 पदों के सापेक्ष 10 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 20 पदों के सापेक्ष 62 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 69 पदों के सापेक्ष 137 प्रत्याशी तथा सदस्य ग्राम पंचायत के 483 पदों के सापेक्ष 02 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT