देहरादून 09 जनवरी, 2020 (हि. डिस्कवर)
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) मिशन अन्त्योदय सर्वे, सुविधाजनक जीवन (EOL) एवं सतत् विकास लक्ष्य के सम्बन्ध में पंचायतीराज, ग्राम्य विकास एवं नियोजन विभाग के जनपद/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों की राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, सहकारिता, दुग्ध विकास एंव प्रोटोकॉल डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। यह कार्यशाला इण्डसइण्ड के सहयोग द्वारा आयोजित की गयी।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, सहकारिता, दुग्ध विकास एंव प्रोटोकॉल डॉ. धन सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास एवं नियोजन विभाग द्वारा जनपद/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों की राज्य स्तरीय कार्यशाला ग्राम पंचायतों के विकास हेतु एक बहुत ही बेहतरीन प्रयास है और ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन से ही जमीनी स्तर पर ग्रामीण स्तर की समस्याओं का निवारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड स्तर पर भी किया जाना चाहिए जिससे कि ग्राम पंचायतें और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सके।
अपर सचिव एवं निदेशक पंचायतीराज हरिचंद सेमवाल द्वारा कार्यशाला के आयोजन पर सभी का उदबोधन किया गया। कार्यशाला में मेजर योगेन्द्र यादव जी, अपर सचिव नियोजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री जी0एस0 रावत द्वारा कार्यशाला पर अपने सकारात्मक विचार साझा किये गये। सी0ई0ओ0 नियोजन विभाग श्री मनोज कुमार पंत द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों पर विशलेष्णात्मक चर्चा की गयी। श्री नितेश कौशिश जी, उद्यमिता, विकास एवं स्थानन विशेषज्ञ द्वारा पंचायत स्तर पर आजीविका एवं उद्यमिता-विशलेष्णात्मक चर्चा की गयी। डी0पी0 देवराड़ी, सेवानितृत्त संयुक्त निदेशक पंचायतीराज, विशेषज्ञ द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) एस0डब्ल्यू0एम0 पर चर्चा की गयी। क्षेत्रीय प्रबन्धक इण्डसइण्ड बैंक उत्तरखण्ड श्री संदीप सेमवाल द्वारा पी0एफ0एम0एस0 पर ज्ञानवर्धन किया गया। वहीं दिनेश गंगवार, एस0पी0एम0 द्वारा ई-पंचायत एवं एल0जी0डी0 पर चर्चा की गयी जिसके उपरान्त पंचायतों में लागू समस्त ऑनलाइन एप्लीकेशन के कार्यों को सूचारू रूप से संचालित करने हेतु मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा जनपदों में कार्यरत समस्त डी0पी0एम0 को लैपटॉप वितरित किये गये।
मिशन अन्त्योदय सर्वेक्षण एवं सुविधाजनक जीवन (EOL) पर विवेक कुमार उपाध्याय, उपनिदेशक ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया तथा आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ द्वारा ग्राम स्तर पर आपदा प्रबन्ध पर चर्चा की गयी।
कार्यशाला का संचालन श्रीमती कंचन नेगी द्वारा किया गया और पंचायतीराज विभाग से दीपक पटवाल, रवीश नेगी, योगेश नेगी आदि उपस्थित रहे।