Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडनौकुचिया ताल यानि नौ कोनों वाला ऐसा दुर्लभ ताल जिसके नौ कोने...

नौकुचिया ताल यानि नौ कोनों वाला ऐसा दुर्लभ ताल जिसके नौ कोने कोई एक साथ देख ले तो समझो राजा या फिर मौत…!

नौकुचिया ताल यानि नौ कोनों वाला ऐसा दुर्लभ ताल जिसके नौ कोने कोई एक साथ देख ले तो समझो राजा या फिर मौत…!

(मनोज इष्टवाल)


पद्म पुराण के अध्याय 18 में नौकुचियाताल की जानकारी आपको मिल सकती है, इस ताल का पानी हर की पैडी की गंगा से जोड़कर माना जाता है। यहाँ के सुप्रसिद्ध विद्वान शिव प्रसाद शर्मा बताते हैं कि इस ताल का पहले नाम शरत ताल था लेकिन अंग्रेजों ने इसका नाम नौकुचियाताल इसलिए रख दिया क्योंकि इसके नौ कोने हैं।
हरिद्वार में गंगा पर स्थित पवित्र हर की पैडी की भाँती इस ताल के एक छोर पर हर की पैडी है जिसका स्नान हरिद्वार की हर की पैड़ी में स्नान करने के समकक्ष माना जाना है। शिव प्रसाद शर्मा जी का कहना है कि हाल ही में वैज्ञानिकों के एक दल ने प्रयोग के तौर पर इस ताल में एक रासायनिक पदार्थ डाला जो वास्तव में हरिद्वार हर-की-पैड़ी पर दिखाई दिया। यह सचमुच बेहद आश्चर्यजनक है कि गंगा से मीलों दूर होने के बाद भी मानसखंड का जल केदार खंड के जल का ही अंश है।


वहीँ नौकुचियाताल के पास ही जुडा हुआ कमल ताल में खिलने वाले कमलों को कैलाश मानसरोवर में खिले कमलों के तौर पर देखा जाता है। इसके अलावा इस प्रकार के कमल कहीं और दिखाई नहीं देते। वहीँ स्थानीय लोगों का मानना है कि पहले पूरा तालाब कमलों से भरा रहता था लेकिन किसी ने इस तालाब में ग्रास कार्फ नामक मछलियां डाल दी जिसने कमलों की जड खाकर सारे कमल ख़त्म कर डाले उत्तराखंड सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर इस तालाब से वे सब मछलियां निकलवाई अब जाकर इसमें कमल फिर से खिलने लगे हैं।
नौकुचियाताल के बारे में कई भ्रांतियां भी हैं तो कई रोमांच व रहस्य से भर देने वाली बातें भी। स्थानीय जन-मानस का कहना है कि जिस किसी ने भी इस ताल की नौ कूचिया यानि नौ कोने देख लिया समझो उसका राज योग है या फिर उसकी मृत्यु निश्चित है। मीलों फैला यह ताल और इस के आलम में फैली दूर-दूर तक की पहाड़ियां इसके बैभव की गाथा गुनगुनाती सुनाती नजर आती है। यह ताल यहाँ पहुँचने वाले पर्यटकों की रास्ते की थकान कुछ ही पलों में मिटाने के लिए सक्षम है।  बस यहाँ पहुंचना ही एक शुकून और रोमांच भरा होगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES