कीर्तिनगर (टिहरी गढ़वाल) 11 जनवरी 2020 (हि. डिस्कवर)
वन मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत के द्वारा कीर्तिनगर ब्लाक मुख्यालय में आयोजित नागेन्द्र सकलानी व मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले में मुख्य अतिथि के रूप प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि और सूबे के कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने विभिन्न स्कूलों के आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ ही मेले की शुरूआत की।
इस मेले में शहीद नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी के परिजनों को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित कर कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिहं रावत द्वारा उन्हें सम्मानित करने का साथ उनका अभिनंदन किया। साथ ही इस अवसर पर कीर्तिनगर में नवनिर्मित गौशाला का भी लोकार्पण किया गया।
कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा कहा गया कि नागेन्द्र सकलानी व मोलू भरदारी स्मृति विकास मेला हमारी सामाजिक एकता और संस्कृति के परिचायक है। उन्होंने उत्तराखण्ड के मेले केवल मेले ही नही बल्कि ये परिचायक है हमारी संस्कृति, सभ्यता तथा उन वीरों की बहादूरी और साहस का जिनकों हम आज तक याद करते है।
मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार इस मेले के माध्यम से स्थानीय कलाकारों के साथ ही लोक संस्कृति को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है, वह अत्यंत प्रसंशनीय है। इस मेले को भव्य तथा विराट स्वरूप देने के लिए कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा हरसंभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया गया। उनके साथ इस कार्यक्रम में देवप्रयाग के विधायक श्री विनोद कंडारी जी तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पौडी श्रीमती दीप्ति रावत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
साथ ही डाॅ हरक सिंह रावत मेले के आयोजन हेतु समस्त क्षेत्रोंवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।