देहरादून 13 अगस्त, 2018(हि. डिस्कवर)
जनपद चमोली की थराली विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह ने आज विधिवत विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा श्रीमती मुन्नी देवी शाह को सदस्यता की शपथ दिलायी गयी। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि थराली की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती मुन्नी देवी आज से विधानसभा सत्र की सभी कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकृत हो गई हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय, विधायक गणेश जोशी, हरबंस कपूर, दलीप सिंह रावत, केदार सिंह रावत, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, धन सिंह नेगी, खजान दास, शक्ति लाल शाह, उमेश शर्मा काऊ व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट उपस्थित थे।