Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ।

जिलाधिकारी ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ।

देहरादून (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को नगर निगम प्रांगण में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है। इस प्रकार पंचायतों की बागडोर युवाओं के हाथों में है जो अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश की पंचायतों को मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

शपथ ग्रहण समारोह में जिला अधिकारी देहरादून सी.रविशंकर ने श्रीमती मधु चौहान को जिला पंचायत अध्यक्ष तथा श्री श्याम सिंह पुंडीर को उपाध्यक्ष जिला पंचायत के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान द्वारा सभी जिला पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी को धुम्रपान न करने की भी शपथ दिलाई।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देहरादून को आदर्श जनपद बनाने के लिये समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिये पंचायतों का मजबूत होना भी जरूरी बताया।

इस अवसर पर मेयर सुनिल उनियाल गामा, विधायक हरबंश कपूर, खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुण्डीर, विनोद चमोली, उपाध्यक्ष 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति नरेश बंसल, भाजपा नेता अनिल गोयल, विनय गोयल, शमशेर सिंह पुण्डीर के साथ ही निदेशक व अपर सचिव पंचायती राज एस.सी.सेमवाल आदि उपस्थित थे।

नैनीताल ।

??

वहीं नैनीताल फ्लैट्स में आयोजित भव्य समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बेला तोलिया व उपाध्यक्ष आनन्द सिंह दरम्वाल को जिलाधिकरी सविन बंसल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसके उपरान्त अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा सदस्यों को शपथ व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, शिक्षा एवं पंचायतराज  मंत्री अरविन्द पाण्डे भी मौजूद थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT