Tuesday, September 10, 2024
Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी ने करवाई ‘स्वच्छता ही सेवा‘ के अन्तर्गत जनपद में वृहद् श्रमदान...

जिलाधिकारी ने करवाई ‘स्वच्छता ही सेवा‘ के अन्तर्गत जनपद में वृहद् श्रमदान प्रतियोगिता।

पौड़ी 28 सितम्बर, 2019 (हि. डिस्कवर)
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार में ‘स्वच्छता ही सेवा‘ के अन्तर्गत जनपद में वृहद् श्रमदान प्रतियोगिता के सफल संपादन हेतु उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विद्यालयों में प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 01 अक्टूबर, 2019 तक अपने-अपने विद्यालयों एवं खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता के तहत स्कूली बच्चे अपने घर से विद्यालय में आने के दौरान गुजरने वाले रास्ते में पड़े प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कर स्कूल लायेंगें तथा प्रधानाचार्य बच्चों द्वारा एकत्रित किये गये प्लास्टिक अपशिष्ट को अलग-अलग थैले में रखेंगें, जिसको प्रतियोगिता मंे शामिल करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना से पूर्व बच्चों को सीजनली बीमारी इन्फ्लूएंजा एवं स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी अनिवार्य रूप से देंगें। कहा कि इन्फ्लूएंजा बीमारी से बचने के लिए क्या करना और क्या नहीं करना तथा सावधानियां के बारे में बतायेंगें। वहीं स्वच्छता को लेकर प्लास्टिक अपशिष्ट के दुष्प्रभाव एवं इससे होने वाली हानियां तथा स्वच्छता से रहने पर लाभ के बारे में जानकारी देंगे। जबकि खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्लास्टिक अपशिष्ट संकलित करने हेतु श्रमदान अभियान चलाने को कहा।

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 सितम्बर, 2019 को जी.आई.सी. पौड़ी में आयोजित होने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता को ‘स्वच्छता ही सेवा‘ थीम पर रखेंगें तथा विजेता बच्चों को जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगें। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारियों से ‘स्वच्छता ही सेवा‘ मुहिम को चलाये रखने हेतु आत्मसत करने को कहा। सभी को मनोभाव से कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर, अभिभावकों को भी प्रेरित करायें। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को मिल जुल कर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दिनांक 02 अक्टूबर, 2019 को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार हेतु रूपये 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार रूपये 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार रूपये 10 हजार प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए एस.एस. शर्मा, उपजिलाधिकारी श्रीनगर दीपेन्द्र सिंह नेगी, यमकेश्वर श्याम सिंह राणा, पौड़ी मनीष सिंह, लैंसडोन अपर्णा ढौंडियाल, कोटद्वार योगेश मेहरा, चैब्बट्ाखाल शौरभ असवाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, परियोजना प्रबन्धक स्वजल दीपक रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, डीपीआरओ एम.एम. खान, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बी.सी. बहुगुणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी लल्लन प्रसाद, ईद शिष अहमद, शिवशंकर, विनोद मणि, खण्ड विकास अधिकारी मोहन चन्द्र, महावीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT