Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखंडघुनाथ सिटी माॅल से कोसी मैराथन व माउन्टेन बाईकिंग रैली "बेटी बचाओ...

घुनाथ सिटी माॅल से कोसी मैराथन व माउन्टेन बाईकिंग रैली “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान को समर्पित!

अल्मोड़ा 17 अक्टूबर, 2019(हि. डिस्कवर) 

अल्मोड़ा महोत्सव के द्वितीय संस्करण की शुरूआत आज स्थानीय रघुनाथ सिटी माॅल से कोसी मैराथन व माउन्टेन बाईकिंग रैली के साथ हो गयी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरूआत की यह दौड़ रघुनाथ सिटी माॅल से पुलिस लाईन तक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौड़ को कोसी मैराथन का नाम दिया गया है जो कोसी नदी पुर्नजनन अभियान की जागरूकता आम लोगो में फैलाने के उददेश्य से की गयी है। वहीं माॅल से कोसी बैराज तक साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारियों व अन्य लोगो ने साईकिल चलाकर इस रैली में प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस रैली को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान से जोड़ा गया है जिसका उददेश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाना है। इस दौरान प्रतिभागियों में साईकिल रैली व मैराथन दौड़ को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान में रही राधा भट्ट व पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान में रहे रजत गुणवन्त को पुरस्कृत किया। इसके बाद जिलाधिकरी सहित अनेक प्रतिभागियों ने रैली का समापन कोसी बैराज में किया जहाॅ पर सहासिक गतिविधियों में भी लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान लोगो ने कोसी बैराज में कयाकिंग का लुत्फ उठाया।

इन कार्यक्रमों में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनविन्दर कौर, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, सी0ओ0 कमल राम आर्या, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, विनोद राठौर, विद्या कर्नाटक, क्रीड़ाधिकारी सी0एल0 वर्मा, जे0सी0 दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, कार्यक्रम समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र नवल सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चैहान, डा0 कपिल नयाल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत डी0डी0 पांगती, सहायक अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्र कुमार के अलावा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, अल्मोड़ा महोत्सव के स्वयंसेवक व अनेक लोग उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT