Sunday, April 27, 2025
HomeUncategorizedगणेश चौक पर बनेगा शहीद दीपक रावत के नाम से "शहीद द्वार"!

गणेश चौक पर बनेगा शहीद दीपक रावत के नाम से “शहीद द्वार”!

ऋषिकेश/देहरादून  6 सितंबर 2018 (हि. डिस्कवर) ।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश विधानसभा के विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने आज जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में विगत दिनों शहीद हुए प्रदीप रावत के अपर गंगानगर, ऋषिकेश स्थित घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाक़ात की।
अवगत है कि जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर पेट्रोलिंग के दौरान हुए ग्रेनेड हमले में तीर्थनगरी  के 27 वर्षीय प्रदीप रावत शहीद हुए थे।शहीद प्रदीप रावत तीन बहनों का इकलौते भाई थे। शहीद प्रदीप रावत के पिता और दो चाचा भी आर्मी पृष्ठभूमि से हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद  के पिता कुंवर सिंह रावत से कहा कि उनके परिवार से पहले से ही व्यक्तिगत संबंध रहे हैं और प्रदीप उनके बेटे समान ही था,  उनसे जितना अधिक से अधिक संभव हो पाएगा वो शहीद के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि यह परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है ।उन्होने कहा कि प्रदीप का बलिदान देश की एकता व अखंडता के राह में आगे बढऩे वालों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद की माता जी एवं पत्नी से भी बातचीत कर ढाढस बँधाया।
 विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद प्रदीप रावत की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए  ऋषिकेश स्थित गणेश चौक पर अपनी विधायक निधि से शहीद  द्वार बनाने की बात कही साथ ही श्री अग्रवाल ने शहीद के नाम पर  स्मृति स्थल बनाए जाने की भी बात कही। इस अवसर पर शहीद के पिता कुंवर सिंह रावत, चाचा वीर सिंह रावत, चाचा भगवान सिंह रावत,ससुर तेग सिंह राणा,सुमित पवार सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES