Wednesday, November 13, 2024
Homeउत्तराखंडखबरें अल्मोड़ा से ....!

खबरें अल्मोड़ा से ….!

अल्मोड़ा 27 नवम्बर, 2019 (हि. डिस्कवर)

मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि ‘‘विश्व मृदा दिवस‘‘ (05 दिसम्बर, 2019) के अवसर पर जनपद अल्मोड़ा के प्रत्येक विकासखण्ड में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अन्तर्गत संचालित माॅडल विलेज प्रोग्राम (पायलट प्रोजेक्ट) के तहत कृषक मेलों का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने बताया कि 04 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक विकासखण्ड भैसियाछाना के न्यायपंचायत पल्यूं ग्राम छानी में, दिनाॅंक 05 दिसम्बर, 2019 को विकासखण्ड सल्ट के न्यायपंचायत कुन्हील, ग्राम पंचायत गहणा पंचायतघर, विकासखण्ड ताड़ीखेत के न्यायपंचायत पथुली, ग्राम पंचायत लछीना पंचायतघर, विकासखण्ड धौलादेवी के न्यायपंचायत दन्या, ग्राम पंचायत आटी पंचायतघर, विकासखण्ड द्वाराहाट के न्यायपंचायत कामा, ग्राम पंचायत तिवारीगाॅव पंचायतघर, विकासखण्ड चैखुटिया के न्यायपंचायत गनाई, ग्राम पंचायत पीपलधार पंचायतघर, विकासखण्ड ताकुला के न्यायपंचायत चनौदा, ग्राम पंचायत धौलरा पंचायतघर, विकासखण्ड हवालबाग के न्यायपंचायत ग्वालाकोट, ग्राम पंचायत तिलौरा पंचायतघर, विकासखण्ड भिकियासैंण के न्यायपंचायत नौला, ग्राम पंचायत सनडा पंचायतघर, विकासखण्ड लमगड़ा के न्यायपंचायत चायखान, ग्राम पंचायत लमकोट पंचायतघर, विकासखण्ड स्याल्दे के न्यायपंचायत भरसोली, ग्राम पंचायत कोटसारी पंचायतघर में कृषक मेलों का आयोजन किया जायेगा। 


अल्मोड़ा 27 नवम्बर, 2019 (हि. डिस्कवर)

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार दिनाॅंक 04 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज भुजान में एक बहुउउदेशीय शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में जनपदस्तरीय अधिकारी एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों के जनपदीय अधिकारी विभागीय परियोजनाओं आदि की जानकारी व प्रचार-प्रसार स्टाॅल लगवाना भी सुनिश्चित करेंगे।

अल्मोड़ा 27 नवम्बर, 2019 (हि. डिस्कवर)

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार दिनाॅंक 14 दिसम्बर, 2019 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर, सभी विषयों से सम्बन्धित अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किया जाना है। उन्होंने आम लोगो से अधिक से अधिक संख्या में इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES