ऋषिकेश 29 अगस्त 2018 (हि. डिस्कवर)!
एम्स ऋषिकेश में आउटसोर्सिंग पर विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी से उनके कैंप ‘कार्यालय बैराज रोड स्थित ऋषिकेश में मिला जिसमें एम्स ऋषिकेश द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निष्कासित करने की बात कही गई!
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी को दिए गए ज्ञापन में आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अवगत कराते हुए कहा है कि विगत कई वर्षों से एम्स ऋषिकेश में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं परंतु एम्स के निदेशक ने उन्हें सेवाओं से निष्कासित कर दिया साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि निदेशक एम्स ने उन्हें अपराधिक षड्यंत्र के तहत उन्हें सेवाओं से निष्कासित किया गया है !
अवसर पर ज्ञापन देने वाले कर्मियों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं को लेकर एम्स ऋषिकेश के प्रबंधन तंत्र से विस्तार से बातचीत करेंगे और कोई न कोई रास्ता निकालेंगे ! प्रेम चंद अग्रवाल ने अपराधिक षड्यंत्र के तहत निष्कासन की कार्रवाई को भी नाजायज ठहराया, उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति को बिना तथ्य के आपराधिक षड्यंत्र के तहत निष्कासित करना उचित नहीं है उन्होंने इसका शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया !
ज्ञापन देने वालों में सुधीर बहुगुणा , अजय सिंह, अमित सिंह, दीपक रयाल, चंदन रावत, देवेश बहुगुणा, शैलेंद्र पवार, अखिलेश उनियाल, मुकुल चौहान दिलीप चौहान, शालिनी जोशी आदि लोग उपस्थित थे !