Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedमिताली राज का किरदार निभाना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी : तापसी

मिताली राज का किरदार निभाना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी : तापसी

आगामी बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ में तापसी पन्नू के लिए मिताली राज का किरदार निभाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। विस्तार से बताते हुए अभिनेत्री ने कहा, मेरे लिए मिताली को ऑन-स्क्रीन खेलना सबसे बड़ी चुनौती थी। मैंने क्रिकेट से परे उसकी यात्रा से उसे नोटिस किया।
फिल्म में मिताली राज के एक महान क्रिकेटर बनने और दुनिया भर के अरबों लोगों के लिए प्रेरणा बनने के सफर को दिखाया गया है। मिताली ने अपनी क्लासिक सुंदर शैली में खेल को बदल दिया, लिंग अज्ञेय को एक ऐसे क्षेत्र में छोड़ दिया जहां आमतौर पर महिलाओं की उपस्थिति पर ध्यान दिया जाता है।

तापसी की पहली छाप के बारे में बात करते हुए मिताली ने कहा, जब फिल्म की घोषणा की गई थी, तो मैं पहली बार बेंगलुरु में तापसी से मिली थी। उसमें बहुत सारी ऊर्जा के साथ वह बहुत शैतान थी।
तापसी का यह भी मानना है कि भले ही वह और मिताली बेहद विपरीत व्यक्तित्व साझा करते हैं, लेकिन उनकी समान विचारधाराएं हैं और इससे उन्हें वास्तव में अच्छी तरह से जुडऩे में मदद मिली।
श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘शाबाश मिठू’ 15 जुलाई को रिलीज होगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES