Tuesday, February 11, 2025
HomeUncategorizedबदमाशों ने युवक का किया अपहरण फोन पर मांगी 6 लाख फिरौती

बदमाशों ने युवक का किया अपहरण फोन पर मांगी 6 लाख फिरौती

देहरादून।  लक्सर के गढ़ी संघीपुर निवासी युवक का अपहरण हो गया। अपहर्ताओं ने युवक के फोन से उसके परिजनों से बात कर छह लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। लक्सर क्षेत्र के सईद हसन ने शुक्रवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को उनका बेटा सरफराज(36) रुड़की के लिए निकला था।

शाम को उसने फोन कर बताया कि उसे आने में देर हो सकती है। सरफराज के रात नौ बजे तक न लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल की जो रिसीव नहीं हुई। हसन ने बताया कि शुक्रवार सुबह सरफराज के मोबाइल फोन से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने सरफराज का अपहरण करने की बात कहते हुए रिहाई के बदले छह लाख रुपये की फिरौती मांगी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण व फिरौती मांगने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। युवक की बरामदगी को दो टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने दावा किया कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES