Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedपठान का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, दो दिन का कलेक्शन 125 करोड़...

पठान का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, दो दिन का कलेक्शन 125 करोड़ रुपये के पार

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान ने बॉलीवुड के अच्छे दिन भी वापस ला दिए हैं। तमाम विवादों के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। अब फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पठान का भारत में कारोबार 125 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। दूसरे दिन फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला।

पठान ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ हिंदी संस्करण में 69 से 71 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं तमिल और तेलुगु डब संस्करणों का कलेक्शन 2-3 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसी के साथ फिल्म ने दो ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दे, पठान ने इतिहास रचते हुए पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई (57 करोड़ रुपये) करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES